नरसिंहपुर/गाडरवारा। जिले में गंगा-जमुनी तहजीब को हर हाल में कायम रखना है। करेली में वाट्सएप ग्रुप में हिंदू देवी के बारे में पोस्ट कर जिन लोगों ने जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की है वह इस्लाम के समर्थक हो ही नहीं सकते। जिले की फिजा खराब करने वालों का इस्लाम से कोई नाता नहीं हो सकता। माहौल खराब करने वालों की हम पुरजोर मजम्मत (विरोध)करते हैं। यह बात गाडरवारा में जामा मस्जिद के पेश इमाम जुबेर आलम ने जुमे की तकरीर में नमाजियों के बीच कहा।
शुक्रवार को तकरीर के दौरान पेश इमाम ने जिले की फिजा खराब होने से तत्काल रोक लगाने वाले पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित करेली पुलिस की मुक्तकंठ से सराहना की गई। करेली घटनाक्रम के बाद जिला वफ्फ कमेटी अध्यक्ष हुसैन पठान ने जिले की तमाम मस्जिदों के अध्यक्षों को निर्देश दिए थे कि वह अपनी-अपनी मस्जिदों के मौलवियों से जुमे की नमाजों के पेश्तर नौजवानों को जिले की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने की हिदायत दिलवाएं। जुमे के दिन कमेटी के अध्यक्ष श्री पठान ने भी गाडरवारा में नौजवानों को हिदायत दी कि नेक कार्य करते रहो, गरीब, बेसहारा, मजबूर लोगों की मदद करो और इस्लाम धर्म का मोहब्बत भरा पैगाम फैलाते रहो जिससे हमारी गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रहे। इस मौके पर वक्फ जामा मस्जिद गाडरवारा पेश इमाम ने गाडरवारा जमात व अध्यक्ष महमूद पहलवान ने कमेटी की ओर से पुलिस अधीक्षक को फोन कर कार्रवाई के लिए आभार जताया।