Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नियमों का उल्लंघन करने पर गोटेगांव में संयुक्त टीम की कार्रवाई

नरसिंहपुर।  नरसिंहपुर। गोटेगांव में प्रशासन के दो दलों ने जारी गाइड लाइन के नियमों का पालन ना करने पर 85 लोगों पर जुर्माना लगाया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग वा मास्क पहलकर चलने की सलाह दी। पहले दल में एसडीएम गोटेगांव निधि गोयल सहित थाना प्रभारी शामिल थे।

पहले दल की कार्रवाई

गोटेगांव की पहली संयुक्त टीम द्वारा 82 लोगों के विरूद्ध 7900 रूपये का जुर्माना लगाया गया। इस टीम में एसडीएम गोटेगांव श्रीमती निधि सिंह गोहल, सीएमओ एवं थाना प्रभारी गोटेगांव शामिल थे। इस टीम ने शासकीय कार्यालयों, निजी संस्थानों, दुकानों, बैंकों, पोस्ट ऑफिस में लोगों को कोविड- 19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया। लोगों को बताया गया कि वे फेस मास्क जरूर लगायें, अपने हाथों को साबुन- पानी से बार- बार धोयें, सेनेटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करें।

दूसरी संयुक्त टीम की कार्रवाई

गोटेगांव की दूसरी संयुक्त टीम ने राशन दुकानों, पेट्रोल पम्प व होटल आदि का निरीक्षण किया। दूसरी टीम में खाद्य अधिकारी पूजा तिवारी, राजस्व प्रभारी  सुनील भनारे और नगर पालिका के अमले द्वारा कार्रवाई की गई। इस टीम ने नियमों का उल्लंघन करने वालों, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, फेस मास्क नहीं लगाने पर लोगों का चालान किया और 1600 रूपये का जुर्माना लगाया। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की समझाइश दी गई।