इस सिलसिले में अधिकारियों की संयुक्त टीम ने लिंगा क्षेत्र में अनिल गोदाम में बनाये गये खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला प्रबंधक मप्र वेयर हाऊसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन की जिला प्रबंधक श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी शामिल थे। इस खरीदी केन्द्र में धान में पोची और अधपकी धान की मात्रा को लेकर सर्वेयर, नोडल अधिकारी व किसानों में असहमति थी। इस संबंध में अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सर्वेयर को नियमानुसार बेहतर तालमेल से काम करने की हिदायत दी। किसानों को पोची और अधपकी धान के बारे में समझाइश देकर खरीदी सुचारू रूप से सम्पन्न कराई गई। यहां सहकारी समिति द्वारा उड़ावनी मशीन लगाकर किसानों की समस्या का निदान किया गया। पोची व अधपकी धान को अलग कराया गया। उड़ावनी मशीन लगने पर और समस्या का निदान होने पर किसानों ने राहत महसूस की और खुशी व्यक्त की।