Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। स्थानीय असेम्बली हाल खेलो इंडिया स्माल सेंटर में जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव के सहयोग से , साई जूडो के योगेश धाड़वे हाई परफॉर्म मैनेजर (कामनवेल्थ सिल्वर मेडलिस्ट, नेशनल कोच, इंटरनेशनल रेफरी, महाराज छत्रपति शिवाजी अवार्डी ) द्वारा दो दिवसीय जूडो की तकनीकों का सेंटर के जूडो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
प्रशिक्षण के समापन पर जिला जूडो संघ के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कोठारी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य जी. एस. पटैल, जिला जूडो संघ के सचिव एवं प्रशिक्षक अशोक नामदेव,खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर के कोच विभु शुक्ला, सीनियर जूडो खिलाड़ी नारायण यादव, खेल और युवा कल्याण विभाग के लिपिक राजेन्द्र डेहरिया व खिलाड़ियों के अविभावकों की उपस्थित में समापन सम्पन्न हुआ इस अवसर पर जूडो संघ के संरक्षक सुनील कोठारी ने खिलाड़ियों के अच्छे भविष्य का अवसर बतलाते हुए अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही, प्राचार्य जी. एस. पटैल ने अपने विद्यालय के अधिक से अधिक छात्र – छात्राओं को इस प्रशिक्षण में सम्मिलित कराने की बात कही,खेलो इंडिया जूडो स्मॉल सेंटर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया व खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित है, इसमें चयनित खिलाड़ियों को किट व प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।