Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित

रोना वायरस के संक्रमण एवं बचाव के लिए कलेक्टर  दीपक सक्सेना द्वारा जिले में सभी जिले के समस्त शासकीय सेवकों के अवकाश और जिले से बाहर शासकीय अथवा निजी प्रवास पर गये अधिकारी- कर्मचारियों के अवकाश आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निरस्त किये गये हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त शासकीय अधिकारी- कर्मचारी अपने- अपने मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करें। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्री सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह द्वारा औचक निरीक्षण शुक्रवार को किया गया। विदित है कि स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं रेलवे विभाग द्वारा यात्रियों की स्क्रीनिंग लगातार की जा रही है। इसी का आकस्मिक निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पूजा तिवारी मुख्यालय से बाहर जाती पाई गई। उनके द्वारा दिये गये आदेश के बावजूद इस तरह की अनुशासनहीनता एवं आदेश का उल्लंघन करने पर कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पूजा तिवारी को तत्काल निलंबित किया गया।