नई दिल्ली। अपनी ही ढाई साल की बेटी को बेचने वाले एक कलयुगी पिता को दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बेचे जाने से बचा लिया।
इस संबंध में दिल्ली महिला आयोग (DCW) चीफ स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि शिकायत मिलने पर दिल्ली महिला आयोग ने रातों रात पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न जगहों पर छापे मारकर मासूम बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया। तीसरी बेटी होने के कारण उसके बाप ने उसे 40000 रुपयों में बेच दिया था।
मालीवाल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से 4 मानव तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अपील है कि वो इस मामले की तह तक जाए और बच्चों की खरीद.फरोख्त से जुड़े इस गैंग के लोगों का पता लगाकर उन्हें भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।