कमलनाथ सरकार ने चौंकाया, एक दिन में तीन अहम पदों पर बैठाए समर्थक, कानूनन तय है कार्यकाल
राज्य महिला आयोग, युवा आयोग और अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त
भोपाल/नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश में राजीतिक संकट बरक़रार है। राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के अलग-अलग आदेशों ने मामले को सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा दिया है। ये सब घटनाक्रम सोमवार को हुए। इसी दरम्यान एक दिन में ही कमलनाथ सरकार ने प्रदेश के तीन अहम पदों पर नियुक्तियां कर सबको चौंका दिया। प्रदेश के नए मुख्य सचिव की पदस्थापना के अलावा सोमवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में श्रीमती शोभा ओझा को नियुक्ति और पदस्थापना दे दी गयी। श्रीमती ओझा का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से तीन वर्ष के लिए होगा।
युवा आयोग के अध्यक्ष बने अभय तिवारी
सोमवार को ही राज्य शासन द्वारा अभय तिवारी को मध्यप्रदेश युवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष अथवा आगामी आदेश, जो भी पहले हो, के लिये की गई है।
डॉ. आनंद अहिरवार द्वारा कार्यभार ग्रहण
मध्यप्रदेश राज्य अनुसूचित-जाति आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष, सागर के पूर्व सांसद डॉ. आनंद अहिरवार ने आज पदभार ग्रहण किया। आयोग के नव-नियुक्त सदस्य, होशंगाबाद के प्रदीप अहिरवार और छिन्दवाड़ा के गुरुचरण खरे ने भी पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष डॉ. आनंद अहिरवार ने कहा कि आयोग की व्यवस्थाओं के अंतर्गत वे प्रदेश में अनुसूचित-जाति वर्ग के कल्याण के लिये पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करेंगे।