स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था को और बेहतर एवं प्रभावी बनाएँ: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जाए। अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाए। स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था को बेहतर और प्रभावी बनाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को संबोधित कर रहे थे।
गंभीर अपराधों में सजा का प्रतिशत बढ़ाएँ
मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि चिन्हित अपराध भी गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसे अपराधों में सजा का प्रतिशत बढ़ायें। उन्होंने कहा कि सूदखोरों पर तत्परता से कार्यवाही करें। साइबर अपराध एवं साइबर सुरक्षा की भविष्य की कार्य-योजना को शीघ्र अमल में लाकर कार्रवाही करें।
महिलाओं के अपराध बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के विरूद्ध’ अपराध बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे। महिलाओं पर अपराध होना शर्मनाक है। इन अपराधों का विश्लेषण कर प्रभावी कार्यवाही करें। असली हीरो का सम्मान करने का कार्य प्रदेश में महिला सुरक्षा, उनके विरुद्ध अपराधों को रोकने और जन-जागरूकता लाने के लिए प्रारंभ किया गया है। इसे जारी रखा जाए। उन्होंने विभिन्न जिलों से चयनित असली हीरो को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असली हीरो अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करते हैं।
कमजोर वर्गों पर अत्याचार करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमजोर वर्गों पर अत्याचार और अपराध दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है। इन अपराधों पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों के हॉटस्पाट चिन्हित कर अपराधियों पर कार्यवाही करें।
नशामुक्ति के खिलाफ व्यापक अभियान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्मैक और अफीम का नशा नौजवानों को तबाह कर उन्हें अपराध की दुनिया में धकेलता है। इसलिए नौजवान पीढ़ी को अपराध से बचाने के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही करें। अपराधियों को नेस्तनाबूत करने के तेजी से प्रयास करें। स्मैक की जड़ों पर वार करें। गांजा, केमिकल ड्रग्स एवं डोंडा चूरा के नशे से बचाने के भी प्रयास करें। उन्होंने नशामुक्ति अभियान की कार्य-योजना बनाकर लागू करने के निर्देश दिए। इसके लिए समाज-सेवियों, जन-प्रतिनिधियों को जोड़कर प्रभावी एवं व्यापक अभियान चलायें। नशे के कारोबार में सहयोग करने वालों को नौकरी से बर्खास्त करने की कार्यवाही करें।