आमगांव: दारू के लिए पैसे न देने पर ग्रामीण की आंख में झौंकी मिर्च, बाइक में लगाई आग

करेली पुलिस ने दोनों पक्षों पर बनाया मामला

0

नरसिंहपुर। लॉकडाउन में ढील मिलते ही अराजक तत्व, बदमाश, चोर-उचक्के भी आपराधिक धंधे को खुलेआम संचालित करने लगे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में आम आदमी, व्यापारियों का आना-जाना खतरनाक हो गया है। ऐसा ही एक घटनाक्रम बीते दिवस आमगांव चौकी अंतर्गत नयाखेड़ा गांव में देखने को मिला। यहां शराब के लिए पैसे न देने पर अराजक तत्वों ने एक ग्रामीण की आंख में मिर्ची झौंककर उसकी बाइक में आग लगा दी। आमगांव पुलिस चौकी को दी शिकायत में नयाखेड़ा निवासी भारत कौरव ने बुधवार शाम के वक्त वह अपनी बाइक से भाई के साथ बच्ची को लेकर जा रहा था, तब ही गांव के मोड़ पर नरेन्द्र और सोमेश मिल गए। उन्होंने गाड़ी के सामने आकर उसे रोका। जब गाड़ी रूकी तो शराब के पैसे मांगने लगे कि हमें दारू पिलाओ, दारू के लिए पैसे दो। पैसे नहीं होने की बात पर दोनों विफर गए, गालियां देने लगे। गाली देने से मना किया तो सोमेश ने जेब से मिर्च निकालकर आंखों में डाल दी और ईंट उठाकर मारी, जो उसके चेहरे पर लगी, भाई के सिर पर मारी, जिससे खून निकला। इसी दरम्यान कुछ लोग आए तो बीच-बचाव किया, लेकिन दोनों ने इसी दरम्यान बाइक (क्रमांक एमपी 49 एमएन 8277) को आग लगा दी। दोनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में करेली पुलिस ने दोनों के खिलाफ एकराय होकर गाली-गलौच करने, मारपीट करने, ध्ामकाने, आग लगाने के आरोप में ध्ाारा 294, 323, 324, 327, 341, 435, 506, 34 के तहत अपराध्ा पंजीबद्ध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat