Khabar Live 24 – Hindi News Portal

करेली: जंगल में बनवा दिया प्रधानमंत्री योजना के आवास, वनविभाग के अफसरों ने शुरू की जांच

नरसिंहपुर। डोंगरगांव नर्मदा ग्राम पंचायत में कार-ट्रैक्टर, ट्रॉली मालिक को पीएम आवास का फायदा पहुंचाने का मामला अभी सुर्खियों में बना ही था कि करेली जनपद पंचायत अंतर्गत समनापुर-रमपुरा में एक नया कांड सामने आ गया। सागर की डीएफओ के पास पहुंची शिकायत के अनुसार नौरादेही के जंगल में एक दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री योजना के आवास बनवा दिए गए हैं। मामले की जांच करने गुरुवार को वन विभाग की टीम मौके पर भी पहुंची।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 12 से लगे रमपुरा-समनापुर मार्ग पर केरपानी के पास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब 15-16 मकान बनवाए गए हैं। शिकायत के अनुसार जिस जमीन पर ये पक्के मकान बनवाए गए हैं दरअसल वे नौरादेही अभ्यारण्य के अंतर्गत आते हैं। जंगल क्षेत्र होने के कारण इस जगह पर किसी भी तरह का पक्का निर्माण नहीं किया जा सकता है। बावजूद इसके कतिपय लोगों द्वारा यहां पर सरकारी योजना का लाभ उठाकर अपने-अपने आवास का निर्माण कर लिया गया है। इसकी जानकारी गुरुवार सुबह सागर जिले की वनमंडलाधिकारी राखी नंदा को जैसे ही लगी, उन्होंने नौरादेही के एसडीओ प्रजापति को अमले के साथ जाकर मौका स्थल की जांच करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि अमले ने शिकायत वाले स्थल पर पहुंचकर निर्मार्णों की जानकारी एकत्र की। करीब दो-तीन घंटे तक वन अमले की टीम पड़ताल में जुटी रही। जांच दल एक-दो दिन में अपनी रिपोर्ट डीएफओ सागर को सौंपेगा।

मेरे पास रमपुरा-समनापुर से एक मोबाइल कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था नौरादेही अभ्यारण्य में प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत 15-16 पक्के पकानों का निर्माण कराया गया है। इसके बाद मैंने नौरादेही के एसडीओ को तत्काल मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिए। अभी प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जैसे ही रिपोर्ट प्राप्त होगी हम त्वरित कार्रवाई करेंगे।
राखी नंदा, डीएफओ, सागर

जनपद पंचायत द्वारा नौरोदही अभ्यारण्य में प्रधानमंत्री योजना के तहत आवासों का निर्माण कराया गया है, इस संबंध में कोई शिकायत मुझे नहीं मिली है। जहां तक डीएफओ सागर द्वारा कराई जा रही जांच की बात है तो हमें यदि रिपोर्ट मिलती है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रबल अरजरिया, सीईओ, जनपद पंचायत करेली