नरसिंहपुर: पीएम को रास सदस्य के नाती का पत्र-नकली इंजेक्शन बनाने, बेचने पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला

0
करेली। कोविडकाल में जब स्वास्थ्य सेवा की सर्वाधिक जरूरत है, तब कुछ मुनाफाखोर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने व बेचने का काम कर रहे हैं। आक्सीजन की कालाबाजारी की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए शहर के युवा और राज्यसभा सदस्य के नाती ध्रुव सोनी ने प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि देश में कोरोना की भयावह स्थिति है। ऐसे में देशवासियों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए, बहुत से लोग ऐसा कर भी रहे हैं लेकिन कुछ लोग नकली इंजेक्शन बेचकर, आक्सीजन समेत अन्य जरूरी सामानों की कालाबाजारी में लिप्त हैं। ऐसे लोग देशद्रोही कहने के लायक हैं। इन लोगों के कारण न जाने कितने लोगों की जिंदगी चली गई है। अत: आग्रह है कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह व जान लेने की कोशिश का अपराध दर्ज होना चाहिए। इसके व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सीलबंद भी किया जाए ताकि आम जिंदगियों को बचाया जा सके।
इसी तरह अखिल भारतीय इंजिनीरिंग छात्र संगठन के जिला उपाध्यक्ष गौरव आनंद ने भी मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान नगर अध्यक्ष अमन रजक भी मौजूद थे। ज्ञापन में युवाओं ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर देशद्रोह का मामला आदि दर्ज करने की मांग की गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat