करेली में सर्वसुविधायुक्त 50 बिस्तर वाले भवन के लिए विधायक ने लिखा पत्र
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। करेली शहर के लोगों को स्थ्ाानीय स्वास्थ्य केंद्र में आधुनिक संसाधनों व सर्वसुविधाओं से युक्त 50 बिस्तर वाले नवीन भवन को स्वीकृत कराने नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व लोक स्वास्थ्य कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि करेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 30 बिस्तरों का है, जो कि टुकड़ों में होने के कारण मरीजों के लिए परेशानी भरा है। जबकि यहां पर नगरपालिका क्षेत्र व आसपास समेत तेंदूखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि करेली के सामदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 50 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त नया भवन स्वीकृत किया जाए।