कोरोना योद्धाओं ने सैनिकों की भांति कार्य किया-उदय प्रताप

0

 

करेली। क्षेत्रीय होशंगाबाद-नरसिंहपुर सांसद उदय प्रताप सिंह ने बुधवार दोपहर नगर पालिका करेली प्रांगण में कोविड-19 गाइडलाइन के तहत आयोजित कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोरोना आपदा के समय करेली नगर में शवदाह, शव वाहन, सेनेटाइजेशन, कोरोना पेशेंट के लिए कार्य करने वाले कोरोना योद्धा नपाकर्मियों को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि, वस्त्र, पीपीई किट भेंटकर सम्मानित करते हुए सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया एवं आपदा के समय उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री राव ने कहा कि जैसे सैनिक बॉर्डर पर देश की रक्षा करते हैं, वैसे ही हमारे कोरोना योद्धा नपाकर्मियों ने सैनिक की भांति कार्य किया है। सेवा ही संगठन के भाव के तहत हम सभी इनका सम्मान कर अपने भाव व्यक्त कर रहे हैं। करेली नगर पालिका की टीम ने अथक परिश्रम किया है, अन्य सभी कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित किया जावे यह प्रयास कर रहे हैं।


यह कोरोना योद्धा कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स सुनील जाट, हरिओम, कमलेश, राधे, अजय, तुलसीराम, राजकुमार, विकास, ओम, पंकज, विक्रम कोल, विनोद जाटव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार आशीष अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा ने व्यक्त किया। इस अवसर पर ब्लाक क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप करेली के सदस्य राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषी, उदय सिंह ठाकुर, नीरज लूनावत, सुरेंद्र मोहन नेमा, मुकेश रघुवंशी, संतोष पटेल सहित सुरेश नेमा, विनीत जैन, राजमहेन्द्र यादव, राकेश बढ़कुर, दिनेश अग्रवाल, आशीष नेमा, बृजेश चौरसिया, चंचल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat