करेली, गाडरवारा में बनेंगे नए भवन, तेंदूखेड़ा केंद्र में आएगी रास सदस्य की पहल पर आएगी एक्स-रे मशीन

0
करेली। वैश्विक महामारी कोरोना के समय जिलेवासियों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के उन्न्यन के लिए ठोस पहल की है। श्री सोनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से नवीन भवन व शासकीय अस्पताल गाडरवारा परिसर में सुविधापूर्ण नवीन भवन का निर्माण किए जाने के लिए एनटीपीसी को अनुशंसा करते हुए पत्र भेजा है। राज्यसभा सदस्य श्री सोनी ने तेंदूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 12 लाख 25 हजार रुपये दिए हैं। तेंदूखेड़ा केंद्र में एक्स-रे मशीन की आवश्यकता क्षेत्रवासी लंबे समय से महसूस कर रहे थे। इस केंद्र से पड़ोसी जिले रायसेन एवं सागर के ग्राम भी जुड़े है। केंद्र में एक्स-रे मशीन न होने से मरीजों को 60 किमी दूर जिला मुख्यालय जाने की परेशानी बनती थी। डिजीटल एक्स-रे मशीन केंद्र को मिलने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
सतर्क रहकर करते रहे सेवा: श्री सोनी ने कहा है कि मैं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहूंगा जो इस महामारी के दौरान पूर्ण समर्पित भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं। लेकिन ध्यान रहें, कार्यकर्ताओं को सतर्क रहने की बहुत आवश्यकता है, क्योंकि ब्लैग फंगस के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य संकट अभी भी बना हुआ है। इस संकटकाल में हर पीड़ित व्यक्ति में यह विश्वास पैदा कीजिए कि हम उनके साथ है। इस घड़ी से लड़ने के लिए उनका मनोबल और हौसला बढ़ाना बहुत जरूरी है। उक्त जानकारी राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषी ने दी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat