Khabar Live 24 – Hindi News Portal

करेली: राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी बोले- अंतरराष्ट्रीय मूल्यवृद्धि के कारण बढ़े पेट्रोल के दाम, सरकार ला रही एथेनॉल

करेली। जिले के किसानों को गन्न्े का इस्तेमाल अधिक से अधिक गुणवत्तायुक्त गुड़ बनाने के लिए करना चाहिए। ताकि उनकी आमदनी भी दोगुनी हो सके। ये बात शनिवार को कोदसा गांव में सांसद निधि से निर्मित सेवा सहकारी समिति के शेड का लोकार्पण करते हुए राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने कही।
श्री सोनी ने कहा कि मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विधायक-सांसदों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों सुविधाओं में से 30 प्रतिशत की कटौती की है। जिस राशि का उपयोग आम जनता के हितों के लिए खर्च किया जाएगा। पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों के कारण हो रही है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे कच्चे तेल के दामों के कारण हो रही है। पेट्रोल का आयात कम से कम करना पड़े इस हेतु ऐथेनॉल को और अधिक मात्रा में पेट्रोल के साथ मिलाकर उपयोग में लाए जाने के लिए सरकार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि गन्न्े आदि से ऐथेनॉल बनाए जाने से भी गन्न्े का उपयोग भी अधिक होगा और किसानो की गन्ना से आय भी बढ़ेगी। गन्न्े का उपयोग शक्कर बनाने में न करते हुए हमारे सभी किसान भाई को खाने में अच्छी गुणवत्तायुक्त गुड़ बनाने में ज्यादा से ज्यादा करें। क्योंकि गुड़ स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। भोजन के बाद हमेशा गुड़ की एक डली सभी को अवश्य खाना चाहिए है। अभी गुड़ की सबसे बड़ी मंडी हमारी करेली में है। आगामी समय में देश भर में करेली के गुड़ की पहचान एवं प्रचलन बढ़ाने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी गुड़ की स्टॉल लगाए जाने के प्रयास होना चाहिए। अभी भोपाल एवं इदौर दो शहरों में करेली के गुड़ की स्टॉल हमारे करेली क्षेत्र के किसानों द्वारा लगाई गईं थी। जहां पर 60 रुपये प्रति किलो गुड़ बिका था। उन्होंने कहा कि हमने संसद में भी गुड़ के निर्यात के लिए सदन में भी अपनी बात रखी है जिससे गुड़ का निर्यात विदेशों तक हो सके। देश की सबसे बड़ी एग्रीकल्चर समति जो नीति बनाती हैं वहां पर हम लोगों ने ही बात रखी थी कि किसानों की कर्जमाफी की जगह उन्हे निर्धारित एक मुश्त राशि समय समय पर नगद खाते में डाल दी जाए। जिससे किसान अपनी आवश्यक जरूरतें पूरी कर सके। जिस सुझाव को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई। अब हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा भी उसमें चार हजार रुपये और बढ़ाकर राशि को दस हजार रुपये कर दिया गया है। राज्यसभा सदस्य श्री सोनी ने गोवंश के संरक्षण की बात भी कही। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर श्री सोनी ने सांसद निधि से नाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। इसके अलावा गांव के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, निर्माण, सांस्कृतिक वाद्ययंत्रों के लिए 5000 रुपये समेत पोस्टऑफिस के कार्यालय निर्माण, गोदाम निर्माण के लिए भी राशि देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कोदूलाल बनवारी, चौधरी कुंजन सिंह पटेल, रमेश कुमार पंडा, चौधरी मालगुजार पटेल, गौतम जैन, सोसायटी महाप्रबंधक आरसी पटले, समिति प्रबंधक रामचरण पटेल, प्रशासक जीपी अहिरवार, कमलेश पटेल, राज्यसभा सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषी, आशीष पटेल, शिवदयाल पटेल आदि बड़ी संख्या में वरिष्ठजन मौजूद थे।