एसडीएम गोविंद दुबे ने भेंट किया ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, नरेश पटेल द्वारा इनवर्टर व बैटरी का दान
Khabar Live 24
करेली। कोरोना महामारी में अपने नगर की मदद के भाव से श्री राम मंदिर के प्रधान पुजारी पं.शिवनारायण दुबे के सुपुत्र, उज्जैन में एसडीएम गोविंद दुबे ने करेली नगर को एक ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराए जाने पूर्व में घोषणा की थी। जिस क्रम में शनिवार 8 मई को उक्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व स्टेबलाइजर नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था युवक आध्यात्म मंडल को नगर के जरूरतमंदों की सहायतार्थ संचालन हेतु पं.शिवनारायण दुबे, श्रीमती गायत्री दुबे द्वारा राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि अखिलेश ज्योतिषी, समाजसेवी उदय सिंह ठाकुर, शासकीय अधिमान्य पत्रकार आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में भेंट किया गया। इस अवसर पर पं.रामाधार भारद्वाज, आध्यात्म मंडल के अध्यक्ष उदयशंकर खत्री, आशीष दुबे, हरिओम ममार, अश्वनी कौरव, वैभव तिवारी, नरेश पटेल, संदीप बिल्थरे, युवा मोर्चा के अभिषेक रघुवंशी, सौरभ जैन, अंकेश अग्रवाल, समीर पठान, अनिल तिवारी, शुभाशीष अग्रवाल, यश जैन, विद्याभारती शर्मा आदि उपस्थित रहे। सेवा मुहिम से भावपूर्वक जुड़ते हुए नगर के नरेश इलेक्ट्रिकल के संचालक नरेश पटेल ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के निर्बाध संचालन हेतु एक इनवर्टर एवं बैटरी का महत्वपूर्ण दान किया। जो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, स्टेबलाइजर के साथ सभी जरूरतमंदों को निर्धारित अवधि के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जावेगा। संस्थाजनों ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हेतु युवक अध्यात्म मंडल के हरिओम ममार 7000970283, आशीष दुबे 9424998647, नरेश पटेल 9584102695 पर सम्पर्क कर सकते हैं। इनवर्टर, बैटरी व स्टेबलाइजर सहित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जरुरतमंदों को अधिकतम तीन दिवस के लिए निशुल्क उपलब्ध कराया जावेगा।