नरसिंहपुर। रेत की अवैध लूट से भले ही जिले में माहौल संवेदनशील बना हो लेकिन रेत का अवैध खनन कर विक्रय करने वालों के हौसले अभी भ्ाी पस्त नहीं हैं और वह प्रशासन को चेतावनी देने के अंदाज में रेत से भरे अपने वाहन बेखौफ दौड़ा रहा है। गुरूवार को गाडरवारा की शक्कर नदी में अवैध खनन कर निकाली गई रेत को बेंचने करेली आ रहीं तीन ट्रैक्टर-ट्रालियों को पुलिस ने ग्राम मड़ेसुर के पास पकड़ लिया। जिसमें तीनों वाहनों को जप्त कर थाने लाया गया, मामला दर्ज किया। रेत से भरे यह वाहन गाडरवारा से खुलरी मार्ग होते हुए करेली आ रहे थे। करेली पुलिस ने बताया कि गुरूवार की दोपहर हुई कार्रवाई में जो वाहन पकड़े गए हैं उसमें गाडरवारा के निरंजन वार्ड निवासी जगदीश पिता हरनारायण कीर, रोहित पिता शंकरलाल धानक बीजासेन वार्ड गाडरवारा एवं गोंगावरी निवासी प्रकाश पिता बड्डू धानक के खिलाफ धारा 379, 414, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा सहित खनिज विभाग की धारा 21 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। तीनों वाहनों के चालकों को पकड़ लिया गया है। जिन्होंने बताया है कि शक्कर नदी से वह रेत लेकर करेली बेंचने के लिए आ रहे थे।