करेली: प्रमुख प्रचारक बोले- अयोध्या में खुदाई के अवशेष कह रहे राम मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद
विचार प्रवाह कार्यक्रम पुष्पांजलि
करेली। देश के 492 वर्षों के बाद देखने को मिला है कि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर निर्माण हो रहा है, श्री राम मंदिर निर्माण में तीसरा प्रयास चल रहा है। सन्1885 से न्यायालय में केस चल रहा था, श्री रामलला की तरफ से अधिवक्ता पारासर जी ने 92 वर्ष की अवस्था में भी खड़े-खड़े केस की पैरवी करते थे। खुदाई के समय वहां जो अवशेष मिले थे, वह है इस बात को इंगित करते थे कि यहां पर मंदिर था। मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। मामले की प्रक्रिया में पुरातात्विक साक्ष्य रखे गए थे जो मान्य हुए। 1511 से 1520 में गुरु गोविंद सिंह जी ने अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन किए थे, जिसका उल्लेख उन्होंने अपने जीवनी में किया था। 60 फीसद पत्थर तराशने का कार्य कर लिया गया है, श्री राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।
उक्त बातें मुख्य वक्ता के रूप में महाकोशल प्रांत के प्रचारक प्रवीण गुप्त ने स्व. सुरेंद्र सिंह चौहान भैयाजी मोहद की स्मृति में उनके निर्वाण दिवस 2 फरवरी को विचार प्रवाह कार्यक्रम पुष्पांजलि के रूप में आयोजित “श्री राम मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण” विषय पर व्याख्यान के दौरान व्यक्त किए। श्री गुप्त ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय स्मारक बन रहा है यह ऐतिहासिक स्मारक होगा, यह मंदिर सामाजिक समरसता का प्रतीक होगा। भूमिपूजन के अवसर पर देश की पवित्र नदियों पवित्र सरोवर का जल भी पहुंचा था। पवित्र स्थानों मिट्टी के साथ-साथ कार सेवक शहीदों के घरों की मिट्टी को भी लाया गया था। इस देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में श्री राम बसते हैं। अयोध्या में माता सीता का मंदिर का भी निर्माण हो रहा है, राम मंदिर है तो समर्पण निधि के साथ-साथ समय का भी दान करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ स्वयंसेवक महेश चौरसिया ने कहा कि श्री राम जानकी यात्रा के समय स्व सुरेंद्र सिंह चौहान भैया जी का समर्पण देखने को मिला, मोहद ग्राम उनकी प्रेरणा का केंद्र बना है। आयोजकों को साधुवाद देता हूं। इस अवसर पर जिला संघचालक आदित्य मोहन पटेल पटेल भी मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनोद नेमा ने किया व वंदेमातरम का गायन रमाकांत तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश उदैनिया बिनोद नेमा, पूर्व राज्यमंत्री व वर्तमान नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह जी पटेल, चौ. धीरसिंह चौहान, क्रांति चौहान राव, महेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश अग्रवाल, संदीप ममार, संतोष बनवारी, शिवदयाल खैरोनिया आदि उपस्थित रहे।