करेली:घर-घर राम की गूंज, मंदिर निर्माण के लिए सेवक कर रहे निधि का संग्रह
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान
करेली। नगर एवं खंड में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का शंखनाद से शुभारंभ हो गया है। जिसमें पूजन करते ही सर्वप्रथम मंदिर के पुरोहितों द्वारा ही भगवान की ओर से एक से 5000 तक की राशि निधि समर्पण अभियान की टोलियां को समर्पित की गई। कई घरों में रामसेवकों के पहुंचते ही पुष्प वर्षा तिलक रोली अक्षत से स्वागत सत्कार कर बिना कुछ कहे या मांगे ही हजारों रुपए की सहयोग निधि समर्पित की गई।
नगर में सरस्वती शिशु मंदिर जयप्रकाश वार्ड में नगर एवं बस्ती की अभियान समिति की बैठक की गई। जिसमें रविवार से श्री जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ को तय किया गया। अभियान के लिए साहित्य कूपन रसीद का वितरण अभियान टोलियां बनाकर वितरण किया गया। निधि समर्पण अभियान के लिए हर्रई माता बस्ती का शंखनाद व पूजन कार्यक्रम शारदा मंदिर में धीरेंद्र यादव, प्रमोद दुबे, कृपाशंकर पालीवाल, हाई स्कूल बस्ती का शंखनाद पूजा दुर्गा मंदिर इमलिया रोड पर विनोद नेमा, प्रांतीय संचालन समिति शिवनारायण शुक्ला, शैलेंद्र गुप्ता, श्रीराम बस्ती का पूजन और शंखनाद सब्जी बजरिया स्थित राधाबल्लभ मंदिर में कमलेश कौरव खंड पालक, सत्य प्रकाश त्यागी जिला संचालन समिति त्रिवेंद्र चौहान, पावर हाउस बस्ती में एमपीइबी दुर्गा मंदिर में आदित्य मोहन पटेल जिला संघचालक एवं जिला पालक रामकुमार पटेल अभियान प्रमुख भागचंद कोरी एवं करेली बस्ती में देव महावीर मंदिर में राकेश सोनी नगर पालक, जितेंद्र रघुवंशी खंड अभियान प्रमुख के सानिध्य में किया गया। जिसमें प्रात: 9 बजे मंदिर में पूजन शंखनाद घंटानाद के साथ श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र निर्माण के लिए संघ और अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने निधि समर्पण अभियान का श्रीगणेश किया।