करेली: विश्व के 25वें सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में संयम जैन का चयन, पढ़ेंगे मनपसंद विषय

0

 

करेली। नगर के छात्र संयम जैन का जर्मनी के प्रथम और विश्व के 25वें नंबर के विश्वविद्यालय टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्युनिक (टीयूएम) में चयन हुआ है। संयम प्रतिष्ठित व्यवसायी संजय कुमार जैन के सुपुत्र हैं। जिनकी प्रारंभिक शिक्षा नगर के विद्यालय कार्मेल स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने आठवी कक्षा से ही अलीगढ़ स्थित सुप्रसिद्ध जैनस्थल तीर्थधाम मंगलायतन में प्रवेश लिया। तीर्थधाम मंगलायतन में जैन-शिक्षा एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल में लौकिक शिक्षा ली। बिना कोचिंग के आईआईटी की प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण किया। यूं तो संयम का सपना था कि वो देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान आइआइटी मुंबई में पढ़ें और उनके पास आइआइटी खड़गपुर जैसे संस्थान में प्रवेश लेने का मौका भी था। लेकिन मनपसंद विषय न मिलने से उन्होंने अपनी इस खोज को ज़ारी रखा। जिसके बाद उन्होंने जर्मनी की शैक्षणिक पद्धति से प्रभावित होकर वहां जाने का फैसला किया। निरंतर प्रयास कर जर्मन भाषा के चारों लेवल को उत्तीर्ण कर लिया और अब वह टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिक (टीयूएम) में अपने नए शैक्षणिक जीवन का सुनहरा सफर प्रारंभ कर रहे हैं। संयम का कहना है कि करेली का कोई भी युवा विदेश में शिक्षा या जॉब के लिए जाने के इच्छुक हो वे उनकी पूर्ण सहायता करना चाहते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat