नरसिंहपुर। समीपी ग्राम करकबेल के एक युवक द्वारा लगातार ग्राम के लोगों को लाॅक डाउन का उल्लंघन करने का डर बताकर उनसे पैसा मांगने के संबंध में ठेमी थाने में युवक राजशेखर चैरसिया की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राजशेखर द्वारा ग्रामीणों से उधार किराना सामान व पैसा मांगता हैं। यदि दुकानदार उसे किराना या पैसा देने से मना करता है तो वह उनकी फोटो खींचकर व वीडियों बनाकर वायरल करने का भ्रम फेलाता है कि व्यापारियों द्वारा लाॅकडाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। व्यापारियों का कहना है की राजशेखर खुद को पत्रकार भी बताता है तथा लोगों को ब्लैकमेल करता है। व्यापारियों ने इस मामले में युवक पर कार्यवाही करने की मांग की है।