मुहल्ला स्तर पर मां कर्मा की जयंती मनाएगा साहू समाज, घरों के सामने रखेंगे 5-5 दीये

कोरोना महामारी के मद्देनजर लिया फैसला

0

नरसिंहपुर।

विश्व मे फैलती कोरोना वायरस महामारी को मद्देनजर रखते हुए व भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी जयंती का आयोजन स्वरूप परिवर्तित किया गया है। जन समुदाय एकत्रीकरण सीमित रखने के उद्देश्य से आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया गया है कि सभी साहू समाज के बंधु अपने-अपने मुहल्ले स्तर पर माँ कर्मा देवी का पूजन-पाठ आरती व प्रसाद वितरण करे व सांय उपरांत सभी सामाजिक जन अपने अपने घर के सामने 5-5 दीपक जला कर माँ कर्मा देवी जयंती मनाएं।

भविष्य में स्थिति सामान्य होने के बाद को माता कर्मा की 1004वी जयंती को भव्यता व उल्लास से परिपूर्ण होकर मनायेंगे। यह निर्णय भक्त माँ कर्मा देवी जयंती आयोजन समिति नरसिंहपुर द्वारा लिया गया है। सभी साहू समाज जन से अपील हैं कि देश-समाज व स्वतः की सुरक्षा हेतु सहयोग करे।उक्त विज्ञप्ति आयोजन समिति उपाध्यक्ष मयंक मनोहर साहू द्वारा जारी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat