गाडरवारा : लाटरी एवं इनामी योजनाओं वाले धोखाधड़ी से सबंधित फर्जी कालों से रहें सावधान, वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित
Khabar Live 24
गाडरवारा। ग्राम आफत गंज एवं बगदरा में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र से वित्तीय साक्षरता सलाहकार डॉ सुनील शर्मा द्वारा ग्रामीणों के बीच वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित कर विभिन्न जानकारियां दी गई। उन्होंने ग्रामीणों को बताया की सभी लोग बैंकों में जनधन खाते जरूर खुलवाएँ , इन खातों में न्यूनतम बेलेंस की कोई बाध्यता नही है । इसमें एटीएम कार्ड निःशुल्क मिलता है एवम् दो लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा निःशुल्क रहता है। जनधन खाते की उपयोगिता बतलाते हुए उन्होनें जानकारी दी कि कोरोनाकाल में केंद्र सरकार द्वारा जनधन महिला खाताधारकों के खातों मे 500 रुपये की राशि लगातार 3 माह तक भेजी है। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना की जानकारी देते हुए बताया की इसमे 18 से 70 साल की आयु का कोई भी व्यक्ति इस योजना में शामिल होकर दुर्घटना बीमा का लाभ ले सकता है। एटीएम फ्राड के बारे में ग्रामीणों को सचेत करते हुए उन्होंने बताया की एटीएम का गोपनीय पिन किसी को भी न बताएं एवं मोबाइल पर आने वाले लाटरी एवं इनामी योजनाओं वाले धोखाधड़ी से सबंधित फर्जी कालों से भी सावधान रहें। श्री शर्मा ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना , अटल पेंशन योजना, मुद्रा ऋण योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। कार्यशालाओं में कोरोना प्रोटोकाल को दृष्टिगत रखते हुए उपस्थित ग्रामीणों को मास्क दिये गए एवम् प्रवेश के पूर्व सेनेटाइजर से हाथ साफ करके, थर्मल स्कैनर से जांच की गई।कार्यशालाओ का संचालन माध्यमिक शिक्षक राजेन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। अंत मे आभार प्रदर्शन आफत गंज में संतोष कहार एवं बगदरा में सहायक शिक्षक प्रकाश नामदेव ने किया । इस अवसर पर सांगई के बुजुर्ग शिक्षक श्यामस्वरूप खरे, डी एस धानक, राजेश सिंह कौरव, दशरथ जाटव, मदनगोपाल चौधरी, देवेंद्र ठाकुर, किरणलता ठाकुर, लता कहार, मनीष श्रीवास्तव, राजकुमार कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे ।