नरसिंहपुर : कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले के तीन सरकारी अस्पताल चयनित

0


नरसिंहपुर।  राज्य स्तर से दिये जाने वाले कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले के तीन सरकारी अस्पताल चुने गये हैं। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिले से विकासखंड नरसिंहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र- पीएचसी सिंहपुरबड़ा को दो लाख रूपये के प्रथम अवार्ड, जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर को तीन लाख रूपये के कमेडेशन अवार्ड और विकासखंड चांवरपाठा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- सीएचसी राजमार्ग को एक लाख रूपये के कमेडेशन अवार्ड के लिए चुना गया है।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तर से निर्धारित दल द्वारा कायाकल्प अवार्ड के लिए स्वास्थ्य संस्थाओं की सेवाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाता है। इस दल द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र में प्रदाय की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं के लिए राज्य स्तरीय रैंकिंग की जाती है। इसमें सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाली स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प अवार्ड के लिए चुना जाता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय कुमार जैन ने दी है। उन्होंने बताया कि जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प के मापदंड के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंहपुरबड़ा को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat