Khabar Live 24 – Hindi News Portal

केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण हर वर्ग प्रताड़ित – लाखन सिंह पटैल

नरसिंहपुर। केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण आज हर वर्ग प्रताडि़त है। वाजिब दाम न मिलने से किसान निराश है तो महंगाई आम आदमी को परेशान किए हुए है। मूंग खरीदने के लिए प्रशासन द्वारा एसएमएस नही भेजे जा रहे हैं और अब टोल नाका लगाकर सरकार लोगों की जेबो पर डांका डालेगी। इन समस्याओं को लेकर कांग्रेस लगातार तीव्र विरोध करेगी। उक्त बात शनिवार को जन आक्रोश रैली के बाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लाखन सिंह पटैल ने सभा को संबोधित करते हुए कही। श्री पटैल ने कहा कि डीजल के कारण हर वस्तु के दाम आसमान को छू रहे हैं। वहीं समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी नही होने के कारण किसान ओने-पौने दाम पर मूंग बेचने को विवश है। श्री पटैल ने आरोप लगाया कि जिले के सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में अवैध कारोबार फल-फूल रहे हैं। वरिष्ठ नेता मनोहर साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री केवल जुमलों से भ्रम फैलाते आए हैं किन्तु अब उनकी नीतियां बेनकाब हो रहीं हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि कोरोना से मृत व्यक्तियों के प्रमाण पत्र में कोरोना से मृत्यु का कारण नही दर्शाया जा रहा है और महंगाई ने लोगों के घर के बजट के बिगाड़ दिया है। इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी अभिषेक पवार, नरेन्द्र अवस्थी, बाबी खान, शरद तिवारी, आरिफा खान, चौधरी लोकेश सिंह, कजरूद्धीन खान, मूरत पटैल आदि ने केन्द्र और राज्य सरकार को जनविरोधी बताया। सुभाष पाके समीप सभा के पूर्व मुशरान भवन जिला कांग्रेस कार्यालय से लेकर सुभाष पार्क चौराहे तक जन आक्रोश रैली निकाली गई। रैली के आगे बैलगाड़ी और गैस ईधन टंकियों के माध्यम से बढ़ती महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही महंगाई किसानों को मूंग खरीदी के लिए एसएमएस, भेजने टोल टैक्स चालू न किए जाने, कोरोना से मृत्यु पर मृत्यु सर्टिफिकेट में कोरोना का कारण दर्शाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में अतिशीघ्र पात्र व्यक्तियों को नाम शामिल करने एवं दूसरी व तीसरी किस्त आवंटित करने आदि मांगो को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। उक्त मौके पर मीना शाह, आशा शाह, तरवर सिंह पटैल, भगवंत सिंह जाट, देवी सिंह पटैल, ऋषिराज पटैल, अजय दुबे, अरविंद पटैल, ठाकुर नंदकिशोर सिंह, बुद्धिप्रकाश विश्वकर्मा, नारायण महोबिया, विशाल ठाकुर, परेश शर्मा,इंद्रेश शर्मा, विवेक रेजा, नितिन गोयल, डेलन ङ्क्षसह पटैल, अभिषेक जाट, अंकुर बटरी, अभिषेक प्रजापति, ईशान राय, मिलेन्द्र मनोहर साहू, प्रभात तिवारी, संदीप मुदिलयार, सोमू महाजन, वीनू चौहान, गोपाल मरेले, गोल्डी खान, आजाद खान, जित्तू रघुवंशी, अजमेर पटैल, राव चंद्रप्रताप ङ्क्षसह, ठाकुर कपिल सिंह, पंकज मोदी, जितेन्द्र लोधी, प्रदीप गुमास्ता, संतोष शुक्ला, डॉ. राजकुमार नेमा के अलावा बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद थे।