देशस्वास्थ्य केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का मामला सामने आया, केंद्र सरकार ने एक टीम को केरल रवाना किया By Khabar Live 24 On Sep 5, 2021 0 Share केरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। केरल के कोझीकोड जिले से 3 सितंबर को एन्सेफलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण के साथ 12 साल के एक लड़के में निपाह वायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया था। यह वायरस चमगादड़ों की लार से फैलता है। लड़का अस्पताल में भर्ती था और आज सुबह उसकी मौत हो गई। केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम को राज्य के लिए रवाना किया है। यह टीम राज्य को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी। गौरतलब है कि 2018 में भी केरल के कोझीकोड और मलप्पुरम जिलों में निपाह वायरस का प्रकोप हुआ था। केंद्र सरकार ने एक टीम को केरल रवाना कियाकेरल के कोझीकोड जिले में निपाह वायरस का मामला सामने आया 0 Share FacebookTwitterGoogle+ReddItWhatsAppPinterestEmail