2 किमी दूर खेत से पानी लाते हैं खापाशेढ़ के आदिवासी, एक साल से बंद नलजल योजना को नहीं कराया जा रहा शुरू
नरसिंहपुर/बरहटा। जनपद क्षेत्र के आदिवासी गांव खापाशेढ़ के हाईस्कूल मोहल्ला क्षेत्र के ग्रामीण दो साल से खेत से पानी लाकर प्यास बुझाने लाचार हैं। पानी के लिए आदिवासी ग्रामीणों, महिलाओं को 2 किमी दूर एक किसान के खेत पर लगे ट्यूवबेल तक जाना पड़ता है। पानी लेने के एवज में ग्रामीण समय-समय पर किसान को कुछ पैसा भी देते हैं ताकि उन्हें पानी सुचारू रूप से मिलता रहे और किसान को नुकसान न हो।