नरसिंहपुर जिले में होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों जिले में स्वयं व चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से मावा, मावा से बनी मिठाईयां, नमकीन आदि के नमूना का संग्रहण किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नदीम खोवा वाले, तृप्ति स्वीट्स, अग्रवाल स्वीट्स, राम कहो होटल, सिंहपुर में विजय चौकसे खोवा वाले, सुरेश चौकसे खोवा वाले, सौर्या होटल से मावा के नमूने लेकर जांच वास्ते खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गये। चलित खाद्य प्रयोगशाला के माध्यम से 70 से अधिक खाद्य नमूनों की जांच मौके पर की गई। सभी खाद्य कारोवारकर्ता को नियमानुसार शुद्ध, साफ, स्वच्छ खाद्य पदार्थ विक्रय करने के निर्देश दिये गये।