नरसिंहपुर । मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम चौराखेड़ा में 24 अक्टूबर लगभग 2 बजे दिन में बिजली लाइन का पुराना तार खम्बे से टूटा जिसकी स्पार्किंग से गन्ने की फसल में लग गई। आग लगने से कृषक रामसेवक पटेल के 12 एकड़ खेत के सिकमीदार त्रिलोक लोधी की तैयार पकी गन्ना फसल लगभग सात लाख रुपये तबाह हो गई । किसानों ने बताया कि तार ढीला होने व खम्बे से तार कमजोर व खराब होने की सूचना बिजली विभाग को अनेक बार मौखिक व फोन दी गई थी। लेकिन कोई सुनवाई सुधार नहीं हुआ। खेत में किसान रोता विलखता रहा। आग को बमुश्किल काबू किया गया । आस पास के किसानों ने उनके ट्रेक्टरों पानी के पम्पों द्वारा आग पर काबू पाया । फायर व्रिगेड लेट लतीफ पहुँची । किसान के गन्ने फसल में रखे सिंचाई के प्लास्टिक पाइप नोजल भी आग में स्वाहा हो गए । उल्लेखनीय की गन्ना फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल नहीं है जबकि इस फसल को इस योजना में शामिल किया जाना चाहिए।