Khabar Live 24 – Hindi News Portal

खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड केअध्यक्ष का हुआ नरसिंहपुर आगमन

नरसिंहपुर ।   जिला मुख्यालय में मप्र खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री) जितेंद्र लिटोरिया अल्प प्रवास पर नरसिंहपुर पहुंचे ।  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया ।
कार्यकर्ताओं और पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में प्रत्येक जिले में खादी विक्रय केंद्र बढ़ाने की हमारी कार्ययोजना है, अभी बोर्ड के द्वारा पुरुषों को 25% और महिलाओं को 35% की सब्सिडी स्वरोजगार के लिए प्रदान की जाती है, बैंक ऋण के संबंध में बैंकों द्वारा ऋण न दिए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि बैंक योग्य व्यक्ति को ही ऋण प्रदान करता है जो ऋण चुका सकें । यदि ऋण लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो संबंधित बैंकों से बात करते हुए समस्या का समाधान किया जाएगा । खादी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए जन जागरण के कार्य सहित युवाओं को रोजगार देने की दृष्टि से भी विस्तृत कार्य योजना पर कार्य किया जा रहा है ।