खेल मंत्री ने नव-निर्मित मार्शल ऑर्ट भवन का किया लोकार्पण

0

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने खिलाड़ियों को संबोधित किया कि अपना लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय पदक हासिल कर निर्धारित कर प्रे‍क्टिस करें। आज की मेहनत और लगन कल की ताकत बनेगी। खेल अकादमी में हर सुविधा उपलब्ध है, जो आपको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचने में मदद करेगी। श्रीमती सिंधिया ने बॉक्सिंग प्रेक्टिस एरीना का पंचिंग स्टेशन पर बॉक्सिंग कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब हमारी राज्य खेल अकादमियों के खिलाड़ी, एशियन और ओलम्पिक क्वालिफाइंग में अपना स्थान बनायें, इसके लिये बेहतरीन प्रशिक्षकों को जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि अब बॉक्सिंग, कुश्ती और फेंसिंग खेलों के लिये भी अंतर्राष्ट्रीय (फॉरेन) प्रशिक्षकों की सेवाएँ ली जायेंगी और अगर जरूरत पड़ेगी तो खिलाड़ियों को विदेश में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।

संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा आकाश त्रिपाठी तथा राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat