सांसद ने आगे कहा कि युवा मोर्चा ने एक अच्छा मंच दिया है खिलाड़ी अच्छे खेल का प्रदर्शन करें। कार्यक्रम में मौजूद पूर्व विधायक गोविंद सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास के साथ हमारी सरकार काम कर रही है आत्मनिर्भर भारत में युवाओं की खेल के प्रति रुचि देखी जा रही है भाजपा जिला अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा ने कहां की युवा मोर्चा ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित कर रचनात्मक कार्य किया है और उन्होंने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है आयोजक बधाई के पात्र हैं। युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रियांक जैन ने जीपीएल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 16 सौ प्रतियोगियों ने भाग लिया है। यह हमारा प्रथम प्रयास है आने वाले समय में इसे और भी अच्छे से करने का प्रयास करेंगे। मंचासीन अतिथियों में पूर्व विधायक साधना स्थापक, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र फौजदार, भाजपा नेता अनूप जैन, घनश्याम राजपूत, नवनीत चाचा, राकेश पाठक, राजेश जैन, ,ममता पांडे, बसंती पालीवाल, शिवाकांत मिश्रा, ,बसंती पालीवाल, जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पियूष जैन, रामदास कौरव, अशोक भार्गव, सुरेश श्रीवास्तव, मिनेंद्र डागा, चंद्रकांत शर्मा, संजय राजोरिया, विकास जैन, राधावल्लभ कावरा, पूर्व नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक, राव संदीप सिंह, संदीप पलोड सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी प्रमुख थे। भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया एवं आईपीएल लोगो का लोकार्पण अतिथियों से कराया। मशाल जलाकर जीपीएल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर राष्ट्रगान एवं वंदे मातरम का गायन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत नेमा ने आभार व्यक्त किया।