सर्वे में कोविड 19 के 26 संदिग्ध मामले, किल कोरोना अभियान के अंतर्गत गांव-गांव हो रहा सर्वे
जिले के अधिकारी कर रहे हैं सर्वे कार्य की मॉनीटरिंग
नरसिंहपुर। शुक्रवार तीन जुलाई को अधिकारियों ने गांव-गांव में जाकर किल कोरोना अभियान के दौरान की जा रही कार्यवाही और सर्वे कार्य की जानकारी ली। इस अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सुपरवाईजर विभिन्न दलों के सहयोग से सर्वे एवं जांच का कार्य कर रहे हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनयू खान ने बताया कि किल कोरोना अभियान के लिए जिले में 164 सर्वे टीम बनाई गई हैं। इन टीमों द्वारा अब तक 36 हजार 834 घरों में सर्वे किया गया है। सर्वे के दौरान कुल लक्षण युक्त मरीजों की जांच की गई है। सर्वे में कोविड. 19 के 26 संदिग्ध, मलेरिया के 6 और अन्य 514 मरीज पाये गये हैं। सीएमएचओ ने नागरिकों से आग्रह किया है कि सर्वे टीम के घरों में आने पर उन्हें सहयोग देंए ताकि हम जिले को कोरोना मुक्त बना सकें।
घर- घर हो रहा सर्वे. अधिकारी कर रहे मॉनीटरिंग
किल कोरोना अभियान का सर्वे घर-घर जाकर किया जा रहा है। सर्वे होने के बाद घर के बाहर दीवार लेखन भी किया जा रहा है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। गांव-गांव एवं नगरीय क्षेत्र में किल कोरोना अभियान की मॉनीटरिंग करने के लिए अधिकारी पहुंच रहे हैं। अधिकारी सर्वे की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।