नरसिंहपुर : लापरवाह उदासीन कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ की जाए कार्यवाही, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

0

नरसिंहपुर। भले ही प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी के बड़े-बड़े दावे किए हैं परंतु वास्तविकता में बड़ी संख्या में किसानों की मूंग अभी तक नही खरीदी गई। पिछले दो-ढाई माह से जिले के किसान एसएमएस का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों द्वारा अनावश्यक रूप ये किसानों को परेशान कर मूंग विक्रय के लिए रिश्वत की मांग की जाती है। जिसके चलते बड़ी संख्या में किसान बाजार में बेहद कम दाम पर मंूग बेचने विवश हुए। उक्त आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले दिन लोकायुक्त टीम द्वारा ऐसे दोषियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही केन्द्रों में तुलाई की जांच भी होना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि 15 सितंबर तक मूंग की खरीदी की जाना है। किन्तु अभी भी करीब 15 हजार किसानों की मूंग नही खरीदी गई है। अत: यह तारीख बढ़ाई जाए और अतिशीघ्र एसएमएस कर संपूर्ण किसानों की मूंग खरीदी जाए। ज्ञापन देते समय ऋषिराज पटैल, बाबूलाल पटैल, देवेन्द्र पाठक, कमल सिंह लोधी, राजेश पटैल, गनेश सिंह , टेकसिंह पटैल, महेश पटैल, देवीसिंह पटैल, ऐकम सिंह , जमनाप्रसाद, ओमप्रकाश, मेहकसिंह , धीरज पटैल, राजेश कुमार आदि ने कहा कि लापरवाह उदासीन और घूसखोर कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat