ज्ञापन में बताया गया है कि पिछले दिन लोकायुक्त टीम द्वारा ऐसे दोषियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। साथ ही केन्द्रों में तुलाई की जांच भी होना चाहिए। ज्ञापन में कहा गया है कि 15 सितंबर तक मूंग की खरीदी की जाना है। किन्तु अभी भी करीब 15 हजार किसानों की मूंग नही खरीदी गई है। अत: यह तारीख बढ़ाई जाए और अतिशीघ्र एसएमएस कर संपूर्ण किसानों की मूंग खरीदी जाए। ज्ञापन देते समय ऋषिराज पटैल, बाबूलाल पटैल, देवेन्द्र पाठक, कमल सिंह लोधी, राजेश पटैल, गनेश सिंह , टेकसिंह पटैल, महेश पटैल, देवीसिंह पटैल, ऐकम सिंह , जमनाप्रसाद, ओमप्रकाश, मेहकसिंह , धीरज पटैल, राजेश कुमार आदि ने कहा कि लापरवाह उदासीन और घूसखोर कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।