नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा तहसीलदार राजेश मरावी से उनके कार्यालय में ही किसान ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। किसान हो या फिर आम आदमी, जिले में उनके काम हो नहीं नहीं रहे हैं। इसका नतीजा ये है कि लोग अपना आपा खोने लगे हैं, वे कानून को हाथ लेने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो। इसका ताजा उदाहरण गाडरवारा तहसील कार्यालय है, जहां पर एक किसान ने तहसीलदार के साथ शनिवार शाम को उनके ही कार्यालय में मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गाडरवारा थाना प्रभारी राजपाल बघेल ने बताया कि चिरहकलां गांव निवासी महेंद्र पिता सुरेंद्र भार्गव किसी प्रकरण के सिलसिले में तहसील कार्यालय पहुंचे थे। यहां शाम करीब 5 बजे पेशी के दौरान तहसीलदार राजेश मरावी के साथ उनका विवाद हो गया। इसने इतना तूल पकड़ा कि आरोपी महेंद्र ने गालीगलौच शुरू कर दी और तहसीलदार के साथ हाथापाई कर दी। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे तहसीलदार ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की प्राथमिकी दर्ज करने आवेदन दिया। आननफानन में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गालीगलौच, मारपीट, शासकीय काम में बाधा पहुंचाने समेत एससी, एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। वहीं इस मामले में किसान का कहना है कि पूर्व में भी वह अपना आवेदन लेकर तहसीलदार के पास पहुंचा था, लेकिन उन्होंने उसकी शिकायत सुनने से इंकार कर दिया था।उसके साथ अभद्रता की गई थी, जिससे वह आहत था। फिलहाल गाडरवारा की एसडीओपी राजेश्वरी कौरव प्रकरण की जांच कर रहीं हैं। रविवार को दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जाने की बात कही जा रही है।