Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन 20 फरवरी तथा चना, मसूर व सरसों के लिए 25 फरवरी तक


नरसिंहपुर।  राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी किये जाने के लिए किसान पंजीयन का कार्य 20 फरवरी तक और चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन का कार्य 25 फरवरी तक किया जायेगा।
किसान पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों के अलावा गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/ लोक सेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप के माध्यम से भी किये जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सिकमीदार एवं वन पट्टाधारी कृषक का पंजीयन समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर ही होगा।
समर्थन मूल्य पर खरीदी गई उपज का भुगतान जेआईटी के माध्यम से सीधे किसान के बैंक खाते में किया जायेगा। इस कारण से किसान पंजीयन में केवल राष्ट्रीयकृत एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखाओं के एकल खाते ही मान्य किये जायेंगे। संयुक्त खाता, जनधन, ऋण, नाबालिग, विगत 6 माह से क्रियाशील नहीं रहने वाले बंद एवं अस्थाई रूप से रोके गये खाते आदि पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।