नरसिंहपुर : जिले में सेंट्रल बैंक की सभी शाखाओं में 20 सितम्बर तक चलेगा किसान समृद्धि अभियान

0

नरसिंहपुर . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े जिले के कृषक ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिले में बैंक की सभी शाखाओं में 20 सितम्बर तक किसान समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक नरसिंहपुर जयदेव विश्वास ने दी है।
जिले के किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के लिए सेंट्रल बैंक की जिले की विभिन्न शाखाओं में किसान क्रेडिट कार्ड, पशु पालन, ट्रेक्टर व थ्रेसर के लिए ऋण, वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत ऋण, पीएमएफएएमई के तहत ऋण, कृषक उत्पादन संगठन ऋण और अन्य कृषि उपकरण के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कृषक स्वसहायता समूहों को भी ऋण की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। किसान कल्याण के इस विशेष अभियान में जिले के किसान सेंट्रल बैंक की नजदीकी शाखा में सम्पर्क कर कृषि उन्नति के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। सेंट्रल बैंक द्वारा ग्रामीण व अर्धशहरी शाखाओं में यह अभियान विशेष रूप से चलाया जा रहा है। सेंट्रल बैंक की शाखाओं से किसानों के लिए कृषि ऋण के अलावा गृह एवं वाहन ऋण भी रियायती दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat