करेली/नरसिंहपुर। यह कार्यक्रम उनको समर्पित है जो समाज के सभी व्यक्तियों को सजाने का काम करते हैं। अब सेन समाज से आग्रह है कि यह समाज के साथ-साथ देश को सजाने संवारने का काम भी करे। सेन समाज ने लाकडाउन के दौरान काफी नुकसान सहा है, हम सभी समाज के साथ हैं, सरकार ने सभी वर्गों की चिंता की है। संकट की घड़ी में बैंड बाजा, हाथ ठेला, पान दुकान, हलवाई आदि सभी वर्गों के खातों में पैसा दिया गया है। इस हेतु सरकार से भी निवेदन कर रहे हैं। 20 लाख करोड़ के पैकेज में छोटे काम के लिए आपको कोई गारंटी नहीं देना है, ब्याज भी 2 प्रतिशत कम रहेगा। नुकसान कितना भी बड़ा हो देश का आदमी जिंदा रहे इसके लिए लाकडाउन था। उक्ताशय के उदगार सांसद आवास तपस्या में आयोजित केश शिल्पी किट वितरण समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय चिंतक व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी ने व्यक्त किए। श्री सोनी ने कहा कि आप सभी सरकारों को पहचानो तो उसे उसके काम से पहचानो, राजनैतिक टोटकों से नहीं, उसमें क्या कानून बनाए यह देखो।
पंजीकृत केश शिल्पीयों को किट भेंट
इसके पूर्व सांसद सोनी ने 50 पंजीकृत केश शिल्पीयों को सैलून किट प्रदान की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश साहनी, जगदीश मिश्रा, पूर्व मंडी अध्यक्ष संतोष रघुवंशी, सुरेश नेमा, अखिलेश ज्योतिषी, नीरज लूनावत, कमलेश पटेल, संदीप ममार, रजत चौहान, गोल्डी नेमा,
जित्तू स्वामी, अमित जैन, अखिलेश रघुवंशी, चंचल गुप्ता, शशांक पटेल, कृपाल सोहल सहित जिले भर से आए केश शिल्पी बंधु उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत गोपाल सेन, आदर्श छोटू सेन, मोहित सेन, स्वतंत्र सराठे, सुनील श्रीवास, अजय सराठे, राजेश सेन, छोटे सेन, रामजी
सेन, सपन श्रीवास, गगन श्रीवास करेली, बालू उमरे, मान सींग, मन्नू सेन, नितिन सेन, पंकजसेन, दीपू गोटेगांव, प्रदीप सेन, यशवंत सेन, पंकज सेन, अमित सेन नरसिंहपुर, मनीष सेन, गयाप्रसाद तेंदूखेड़ा, उदयभान सेन, पप्पू श्रीवास डोभी, अशोक सेन, निर्मल सेन, पूनम सराठे, सूरजसेन, ओमप्रकाश श्रीवास, गंगाराम सराठे आदि ने किया।