Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा: कौड़िया गांव में खूब भंजाई आपसी रंजिश, मकान में लगाई आग, चार लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला 

नरसिंहपुर। गाडरवारा थाना के कौंड़िया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीते गुरुवार की रात झगड़ा हो गया जिसमें एक ग्रामीण के मकान में आग लगा दी गई। घटना में एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया जिसे जबलपुर रेफर किया गया। घटनाक्रम में चार लोगों के खिलाफ गाडरवारा पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला कायम किया है।
पुलिस ने बताया कि कौड़िया में बीते मंगलवार-बुधवार की रात भ्ाी दोनों पक्षो के बीच झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर मामला दर्ज किया गया था। घटना में दोनों पक्ष से करीब 5 लोग घायल हुए थे। बीते गुरुवार की रात गांव में फिर झगड़ा हो गया जिसमें घायल हुए मयंक  अग्रवाल की शिकायत पर मोहन चौकसे, जितेंद्र सहित अन्य 4 के खिलाफ धारा 307 व अन्य धाराओं के तहत मामला कायम किया है। साथ ही चौकसे के पक्ष की ओर से भी कुछ लोगों पर आगजनी का मामला कायम किया गया है। थाना के एएएआइ आरके मानेश्वर ने बताया कि रात्रि को हुए झगड़े की शिकायत पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर एक बाइक क्षतिग्रस्त हालत में मिली वहीं चौकसे के घर में आग लगी थी और परिवार के लोग घर छोड़कर भाग चुके थे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं घटना में घायल मयंक पिता घनश्याम अग्रवाल का आरोप है कि उसे गांव के ही जितेंद्र चौकसे, नीतेश, मोहन पिता रामप्रसाद व अनुराग गुर्जर एवं अन्य एक ने जानलेबा हमला कर घायल किया। जिसमें सिर एवं हाथ पैर में गंभीर चोटे आई। घायल मयंक को सिविल अस्पताल गाडरवारा से प्राथमिक इलाज के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। अग्रवाल पक्ष से यह आरोप भी लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर पुलिस से बचने एवं गुमराह करने के लिए चौकसे परिवार के लोगों ने ही अपने ही घर में आग लगाई है। इन्हीं लोगों ने बीते मंगलवार को भी प्रणव पारासर एवं मयंक पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आईं थीं।