नरसिंंहपुर: प्रमोद कुमार गोहर को लगा पहला टीका लेकिन रातभर घरवालों से छिपाए रखी बात
Khabar Live 24
नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमणकाल में बतौर सफाईकर्मी मुस्तैदी से योद्धा की तरह सेवाएं देते रहे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ सफाईकर्मी प्रमोद गोहर के लिए शनिवार का दिन जीवनभर के लिए यादगार बनकर रह गया। 16 जनवरी से शुरू हुए देशव्यापी कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के पहले चरण में जिले से वे पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्हें कोरोना का पहला टीका लगा। प्रमोद के अनुसार शुक्रवार रात को जैसे ही उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि जिले में आई कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के लिए उन्हें चुना गया है तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। हालांकि उन्होंने इस बात को अपने बच्चों और पत्नी से छिपाए रखी। वहीं दोस्तों, साथी कर्मचारियों को फोनकर अपने उत्साह का इजहार किया। प्रमोद के अनुसार पहला टीका लगने की खुशी ऐसी थी कि उन्हें रात भी बड़ी लगने लगी। प्रमोद गोहर बताते हैं कि शनिवार को सुबह घर में पूजा-पाठ करने के बाद वे ठीक 8 बजे जिला अस्पताल आई कार्ड लेकर ड्यूटी पर पहुंचे। उन्हें पता था कि सुबह 9 बजे से टीका लगना है। टीकाकरण केंद्र पर प्रमोद के स्वागत-सम्मान में उसके 9 अन्य साथी सफाईकर्मी भी मौजूद थे। तय वक्त पर नरसिंहपुर विधायक, कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन आदि की मौजूदगी में जब उसे पहला टीका लगा तो वह न तो नर्वस था न ही उसे किसी तरह की कोई घबराहट हुई। टीका लगने के बाद प्रमोद को चिकित्सकों ने आधा घंटे तक ऑब्जर्वेशन में भी रखा था। प्रमोद गोहर के अनुसार टीका लगने के बाद उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। उनका कहना रहा कि जब कोरोना की दहशत पूरे जिले में थी और लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, ऐसे में उसके द्वारा की गई निष्ठापूर्वक सेवा के कारण ही शायद पहला टीका लगने का उसे ये अवसर मिला है। प्रमोद ने बाकायदा दोपहर 2 बजे तक अपनी ड्यूटी की इसके बाद वे अपने घर चले गए।