नरसिंहपुर। इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की कोचिंग करने नरसिंहपुर-बालाघाट समेत प्रदेश भर के छात्र-छात्राओं को लेकर कोटा राजस्थान से बस रवाना हो चुकी है। ये बच्चे जल्द ही अपने-अपने घर पहुंच जायेंगे। हालांकि घर भेजने से पहले इनका मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। ये खबर निश्चित रूप से उन परिवारों के लिए ख़ुशी का पैगाम है जिनके बच्चे लॉकडाउन की वजह से कोटा में फंसे हुए थे। जो-जो बच्चे कोटा से लौट रहे हैं, उनकी सूची प्रदेश सरकार ने जारी की है। यदि आपका भी बच्चा या कोई परिचित कोटा में पढाई करने गया था तो आप खबर लाइव द्वारा जनहित में प्रकाशित की जा रही लिस्ट में नाम देख सकते हैं। सूची में नरसिंहपुर के 35 और बालाघाट के 50 बच्चों के नाम हैं। व्हाट्सअप पर पूरी सूची पाने के लिए आप 8827423029 , 9755365200 पर संपर्क करें।
अपने-अपने बच्चों की जिलावार सूची देखने के लिए नीचे दी जा रही
लिंक को क्लिक करें:-
खबरलाइव को प्राप्त मप्र शासन द्वारा जारी कोटा से लौटने वालों की सूची
कोटा में बालाघाट के बच्चों को दोपहर 3.30 बजे तक बस बैठने के निर्देश
कोचिंग करने राजस्थान के कोटा में गये बच्चों को बालाघाट लाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है और बसें भी बालाघाट से भेजी गई है। बालाघाट के कोटा में रह रहे बच्चों से कहा गया है कि वे कोटा में बनाये गये तीन स्थान कंट्री ईन(Country Inn), सत्यार्थ(Satyarth) एवं कुन्हाड़ी(Kunhadi) में आज 22 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे तक पहुंच जायें। दोपहर 3.30 बजे बालाघाट के छात्रों को लेकर बसें राजगढ़ के लिए रवाना होंगी। बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि यदि किसी को बच्चा कोटा में हो तो उसे दोपहर 3.30 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंचकर बस क्रमाक 22 से 29 में से किसी एक बस में बैठने कहा जाये। इसके लिए विकास रघुवंशी के मोबाईल नंबर 9893691530 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। कोटा से बालाघाट आने वाले बच्चों के अभिभावकों से कहा गया है कि वे बच्चों को लेने बालाघाट न आयें। यदि वे लेने आयेंगें तो उन्हें भी बच्चों के साथ 14 दिन के लिए क्वेरंटाईन कर दिया जायेगा। जिला प्रशासन ने बच्चों को कोटा से लाने के बाद उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की है।।