नरसिंहपुर। थाना कोतवाली ने देह व्यापार में लिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर की गली नंबर 3 पटैल कालोनी से देह व्यापार में लिप्त 2 महिलाओं सहित चार व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली मे मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गली नम्बर 3 पटैल कालोनी, नरसिंहपुर मे लेखराम चैाधरी नाम का व्यक्ति जबलपुर से देह व्यापार में लिप्त कुछ महिलाओं को लाकर अनैतिक देह व्यापार कराता है एवं स्थानीय ग्राहकों को तैयार कर उन्हे सुविधा उपलब्ध कराता है।
पुलिस अधीक्षक अजय के निर्देशन में सूचना की तस्दीक हेतु थाने के एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर आरोपी महिला से देह व्यापार मे लिप्त आरोपियों से सौदा करने रुपये देकर भेजा गया तथा सूचना की तस्दीक होने पर संकेत हेतु बताया गया। आरक्षक का संकेत मिलने पर थाना कोतवाली एवं स्टेशनगंज की संयुक्त टीम द्वारा चिन्हित मकान मकान पर दबिश दी गई जहां पर एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम लेखराम चैाधरी बताया लेखराम से पूछताछ कर महिला स्टाफ के साथ उसके घर की तलाशी ली गयी तलाशी पर एक कमरे मे एक महिला एवं एक पुरुष जिसका नाम अमित विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर मिला एवं दूसरे कमरे मे भी एक महिला एवं एक पुरूष गौतम चैाधरी पिता अशोक चैाधरी निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर आपत्तिजनक हालत में मिले। इसके अतिरिक्त एक अन्य कमरे अपनी बारी का इंतजार करते 1 पुरुष आदित्य विश्वकर्मा पिता लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर अपनी बारी का इंतजार करते हुए भी मिला।
जप्त की गयी है आपत्तिजनक सामग्री
महिलाओं एवं पुरुषों की तलाशी ली गई जिनके पास से देह व्यापार में उपयोग की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री, मोबाईल फोन, नगदी रुपये मिलने पर जप्त किए गए है।
पुलिस कार्यवाही के दौरान देह व्यापार के अनैतिक कृत्य में लिप्त 02 महिला आरोपियों एवं 04 पुरूष आरोपी क्रमशः लेखराम चैाधरी पिता जगन्नाथ प्रसाद चैाधरी उम्र 31 साल निवासी पटैल कालोनी, नरसिंहपुर, अमित विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर, गौतम चैाधरी पिता अशोक चैाधरी निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर, पुरुष आदित्य विश्वकर्मा पिता लक्ष्मी विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी पटैल कालोनी नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 758/2020 धारा 3,4,5, अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।
एसडीओपी नरसिंहपुर कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज अमित दाणी, थाना प्रभारी कोतवाली उमेश दुबे, उनि विजय सेन, उनि गजराज सिंह, आरक्षक आशीष मिश्रा, आरक्षक करन सिंह, आरक्षक जितेन्द्र ठाकुर, महिला आरक्षक निधि परिहार एवं महिला आरक्षक पिंकी तिवारी की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था।