जिला न्यायालय परिसर के सामने रोड पर वे थाना प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। सड़क पर ही उन्होंने धरना दिया। प्रदर्शन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सचिव शरद शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील साहू, सहसचिव कैलाश प्रजापति के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता विनय जैन, सीपी पटेल, प्रमोद दुबे, विष्णु श्रीवास्तव, कैलाश साहू, साकेत पटेल आदि मौजूद रहे। दोपहर वकीलों ने एसपी के नाम ज्ञापन दिया। इसी तरह अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष केके विश्वकर्मा महामंत्री जगदीश साहू ने भी वकीलों के समर्थन में मंगलवार को अपने संगठन की ओर से एक अन्य ज्ञापन एसपी के नाम सौंपा। इसमें भी टीआई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। वकीलों का कहना है कि जब तक कोतवाली टीआई अमित विलास दाणी का स्थानांतरण नहीं किया जाता है, तब तक वे न्यायालीन कामों का बहिष्कार करेंगे।