Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कोविड- 19 वैक्सीनेशन अभियान : 405 हेल्थ वर्कर्स को लगेगा कोरोना का टीका, जिले में सुबह 9 से 5 बजे तक सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को होगा टीकाकरण


नरसिंहपुर।  जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होगा। जिला चिकित्सालय में टीकाकरण अभियान की शुरूआत होगी। पहले चरण में 405 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। अभियान के पहले दिन शनिवार 16 जनवरी को लगभग 100 हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय में बनाये गये टीकाकरण केन्द्र पर होगा। पहले चरण का टीकाकरण एक सप्ताह में पूर्ण किया जायेगा। इस पहले सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरूवार एवं शनिवार को टीकाकरण होगा। को- विन पोर्टल पर दर्ज हेल्थ केयर वर्कर्स को ही टीका लगाया जायेगा। इस पोर्टल पर 6 हजार 199 हेल्थ वर्कर्स का डाटा दर्ज है, इनमें से पहले चरण में 405 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए संभागीय वैक्सीन स्टोर्स से कोविशील्ड वैक्सीन के 7 हजार 340 डोज प्राप्त हो चुके हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय के वैक्सीन स्टोर में निर्धारित तापक्रम पर सुरक्षित रखा गया है।
टीकाकरण के लिए सभी संबंधित अधिकारी- कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अभियान के लिए ड्यूटी लगाई जा चुकी है। कोविड- 19 का टीका दाहिने भुजा की डेल्टायड मांसपेशी में 0.5 एमएल का इन्ट्रामस्कुलर डोज दिया जायेगा। पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरी खुराक का टीका फिर से लगाया जायेगा। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी ऐहतियाती प्रबंध पूर्ण कर लिये गये हैं। आवश्यक किट तैयार कर ली गई हैं। जिनको टीका लगेगा उन्हें एसएमएस भेजा जायेगा, उनकी आईडी का सत्यापन होगा और इसके बाद कोविड- 19 का टीका लगाया जायेगा। टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा जायेगा।