Khabar Live 24 – Hindi News Portal

गाडरवारा : क्रमोन्नति का लाभ न मिलने से शिक्षक परेशान

गाडरवारा। अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षको को क्रमोन्नति का लाभ न मिलने से परेशानी हो रहीं है। उल्लेखनीय है की शासकीय सेवा में 12 वर्ष पूर्ण होने पर क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने का नियम है एवं राज्य शिक्षा सेवा की शर्तों में भी क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने की बात कही गई है इसके बावजूद 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षको को अभी तक क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने से वंचित रखा गया है। विदित हो कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से क्रमोन्नति आदेश जारी भी किए गए लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश के चलते क्रमोन्नति आदेशो पर रोक लगा दी गई। क्रमोन्नति न मिलने से शिक्षको को बढ़े हुए वेतन का लाभ नही मिल पा रहा है। चिरहकलां में पदस्थ माध्यमिक शिक्षक कैलाश वर्मा ने बताया की क्रमोन्नति नियमानुसार जरूर मिलना चाहिए लेकिन उच्च स्तर पर मामला लंबित होने से हम लोग अभी तक क्रमोन्नति से वंचित है। क्रमोन्नति दिये जाने के संबंध में शिक्षक संयुक्त मोर्चा के सदस्य मधुसूदन पटेल ने बताया की स्कूल शिक्षा विभाग को जल्द क्रमोन्नति से जुड़ा गतिरोध दूर करते हुए मार्गदर्शन सभी जिलों को जल्द जारी करना चाहिए जिससे की क्रमोन्नति हेतु पात्र शिक्षको को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिल सके। राज्य शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नगेन्द्र त्रिपाठी, मलखान मेहरा, चंद्रकांत विश्वकर्मा, सतीश नाईक, विजेंद्र कौरव, वेनिशंकर पटैल, मनीष शंकर तिवारी, महेश दास वैष्णव, लक्ष्मीकांत कौरव, सुरेन्द्र पटैल, विजय नामदेव, ज्योति श्रीवास्तव,प्रीति कौरव, सुनीता खेमरिया, अजय सोनी, ब्रजेश मेहरा आदि ने जल्द क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग की है।