Khabar Live 24 – Hindi News Portal

साईंखेड़ा: चेकपोस्ट पर दागी गोली, बंदूक, कार समेत कृष्णपाल गिरफ्तार, बंदूक का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

खबरलाइव 24 अब गूगल एप्प पर भी

नरसिंहपुर। लाइसेंसी बंदूक से रेत जांच नाके पर गोली दागकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना को अंजाम देने वाली बंदूक के अलावा दो जिंदा कारतूस, सफारी कार भी जब्त की गई है। घटनाक्रम शुक्रवार देर रात तूमड़ा गांव के नजदीक का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे उदयपुरा रायसेन से साईंखेड़ा की ओर सफारी कार से कृष्णपाल सिंह राजपूत नाम का व्यक्ति आ रहा था। तूमड़ा गांव के पास रेत खनन के लिए अधिकृत कंपनी धनलक्ष्मी मर्चेंटाइज्ड कंपनी लिमिटेड के चेकपोस्ट नाके पर डंपर-हाइवा की कतार को देखकर कृष्णपाल ने अपना आपा खो दिया। खुद की दबंगई साबित करने के लिए पहले उसने नाकाकर्मियों को बातों से डराया-धमकाया। गालीगलौच शुरू कर दी। जब दूसरी ओर से भी प्रतिक्रिया मिलने वाली तो कृष्णपाल ने अपना आपा खो दिया और उसने 315 बोर की लाइसेंसी बंदूक निकालकर हवाई फायर कर दिया। इससे चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों समेत डंपर-हाइवा चालकों में भय का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि इस घटना को अंजाम देने के तत्काल बाद आरोपी अपनी कार समेत फरार हो गया। इसके बाद धनलक्ष्मी के खदान प्रबंधक तोमर सिंह राजपूत ने इसकी सूचना साईंखेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र धुर्वे व पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को दी। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल साईंखेड़ा थाना प्रभारी को कृष्णपाल को गिरफ्तार करने कहा गया। करीब पांच घंटे तक साईंखेड़ा समेत रायसेन जिले के उदयपुरा, कैलकच्छ में पतासाजी के बाद अंत्वोगत्वा कृष्णपाल को पुलिस ने साईंखेड़ा स्थित निवास से शनिवार तड़के करीब 4 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके घर से लाइसेंसी बंदूक, दो जिंदा कारतूस समेत हरे रंग की सफारी कार भी जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान संहित की धारा 294, 336, 506, 427 व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शनिवार दोपहर न्यायालय मंे पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई हुई है।
बंदूक का लाइसेंस होगा निरस्त: तूमड़ा स्थित रेत जांच नाका पर हुई फायरिंग के आरोपी कृष्णपाल सिंह राजपूत का हालांकि पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। बावजूद इसके दहशत फैलाने के मकसद से की गई अनावश्यक फायरिंग को पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने गंभीर माना है। श्री सिंह ने बताया कि आरोपी की बंदूक का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है।