नरसिंहपुर: कुछ ही घंटों में कई केंद्रों पर खत्म हो गई वैक्सीन की डोज, गुरुवार को 12 हजार 789 लोगों ने लगवाया टीका

0

नरसिंहपुर। गुरुवार को टीकाकरण केंद्र पर कोविड का टीका लगवाने भीड़।

नरसिंहपुर। गुरुवार को जिले के 54 केंद्रों पर वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत हुए टीकाकरण कार्य में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही। 54 केंद्रों के लिए वैक्सीन की 13 हजार डोज प्राप्त हुईं थीं। लेकिन सुबह से ही उत्साह से टीका लगवाने के लिए लोगों का आना जारी रहा तो कई केंद्रों पर डोज चंद घंटों में ही समाप्त होने की स्थिति रही। शाम 6 बजे तक की स्थिति में 54 केंद्रों पर 12 हजार 789 लोगों को टीका लगने की जानकारी रही।
गुरुवार को टीकाकरण कार्य ने सुबह से ही रफ्तार पकड़ी और दोपहर 2 बजे तक 8 हजार 272 लोगांे ने टीका लगवाया तो वहीं दोपहर 3 बजे आंकड़ा बढ़कर 9 हजार 984 पर पहुंच गया। शाम 4 बजे तक 11 हजार 687 एवं शाम 5 बजे तक 12 हजार 519 को टीका लगा। प्रशासन के अनुसार शाम 6 बजे तक 12 हजार 789 लोगों को टीका लगने से टीकाकरण का प्रतिशत 98.37 प्रतिशत रहा।
सास- ससुर एवं बहू ने लगवाया टीका: लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति लगातार जागरूकता बढ़ रही है। ऐसे कई लोग हैं जो अपने साथ साथ परिवार के अन्य सदस्यों को प्रेरित कर टीका लगवा रहे हैं। वे बता रहे हैं कि यह कोरोना से सुरक्षा का टीका है। ग्राम धुबघट निवासी 65 वर्षीय तेजबल चौधरी को जब पता चला कि गुरुवार को वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान नरसिंहपुर के एमएलबी स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, तो उन्होंने अपनी पत्नी इंदो बाई चौधरी व बहू सरस्वती चौधरी के साथ वैक्सीन लगवाई। इसी तरह शास्त्री वार्ड नरसिंहपुर निवासी ज्योति नेमा ने अपने पिता 65 वर्षीय भोले सिंह के साथ कोविड 19 की वैक्सीन लगवाई। ज्योति ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोगों को कोरोना से सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन जरूर लगवाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat