लघु वनोपज समिति के सदस्यों ने समिति के चुनाव पुनः कराने की मांग की ।
नरसिंहपुर – जिले में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के चुनाव लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं गत दिवस पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक जालम सिंह पटेल ने अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर इन चुनाव को लेकर बरती जा रही मनमानी को लेकर चुनावों की निष्पक्षता को लेकर जांच कराये जाने की मांग की थी तो आज एक बार फिर प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी सोसायटी मर्यादित बचई पंजीयन क्रमांक 433 के चुनाव पुनः कराये जाने की मांग को लेकर कन्हारपानी गांव के कुछ सदस्यों द्वारा उपायुक्त सहकारिता सहित कलेक्टर नरसिंहपुर, वन विभाग और लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष के नाम एक ज्ञापन सौंपा । सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि आवेदक गणों को प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी सोसायटी मर्यादित बचई के चुनाव पत्र प्रारूप 6- 8 की डाक द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके माध्यम से उन्हें दिनांक 2 मार्च 2020 को सोसाइटी कार्यालय बचई में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्वाचन का कार्यक्रम रखा गया था किंतु जब उक्त सदस्य सुबह से वहां पहुंचे तो 1:00 बजे तक उस निर्वाचन स्थल पर प्रशासनिक रूप से कोई भी अधिकारी या कर्मचारी वहां पर नहीं मिला । इस प्रकार की जानकारी को लेकर उन्होंने इसे भ्रामक सूचना मानते हुए एक आवेदन संबंधित अधिकारियों और उपायुक्त सहकारिता विभाग को सौंप कर इन चुनाव की निष्पक्षता से पुनः जांच कराये जाने की मांग की ज्ञापन सोंपने वालों में हनुमत ठाकुर,डोमन ठाकुर,मुंशीलाल ठाकुर,रामलाल चौधरी,याकूब खां, अमरसिंह मेहरा और बेनीप्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।