Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: धान परिवहन में लापरवाही करने पर ट्रांसपोर्ट कम्पनी को नोटिस जारी

नरसिंहपुर जिला प्रबंधक नरसिंहपुर द्वारा मे. सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी प्रो. सुभाष राय गाडरवारा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। खरीफ उपार्जन वर्ष 2021- 22 में उपार्जित धान के परिवहन हेतु अनुबंधित परिवहनकर्ता नियुक्त किया गया है। अनुबंध के अनुरूप प्रतिदिन रेडी 2 ट्रांसपोर्ट मात्रा का परिवहन अनिवार्य रूप से किया जाना है, किंतु मे. सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी द्वारा रेडी 2 ट्रांसपोर्ट के विरूद्ध केवल 64 प्रतिशत परिवहन किया गया है। परिवहन हेतु समितियों में 5962.2 एमटी धान शेष है। परिवहन न होने के कारण उपार्जन का कार्य प्रभावित हुआ। साथ ही किसानों को भुगतान कार्य में भी विलम्ब हुआ। परिवहन हेतु लगभग 238 टन धान समितियों में शेष है, जिसे 72 घंटे में परिवहन करावें।

   परिवहन निविदा के अनुरूप विलम्ब कार्य की दशा में पेनाल्टी की वसूली की जावेगी। साथ ही यदि मौसम खराब होने की स्थिति में धान खराब होता है तो उसकी समस्त जबावदारी मे. सुभाष ट्रांसपोर्ट कम्पनी की होगी। कारण बताओ नोटिस का जबाव तीन दिवस में कार्यालय को प्रस्तुत करने को कहा गया है। साथ ही भविष्य में रेडी 2 ट्रांसपोर्ट की मात्रा अनुरूप परिवहन कार्य करना सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है